सितंबर का महीना बॉक्स ऑफिस के लिए धमाकेदार रहने वाला है। महीने की शुरुआत में 7 सितंबर और शाहरुख खान की ‘जवान’ रिलीज होगी, वहीं अंत में 28 सितंबर को प्रभास की ‘सालार’ आ रही है। KGF फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की इस फिल्म का ‘केजीएफ 2’ के बाद से ही सबको इंतजार है। टीजर रिलीज के बाद से ही ‘सालार: पार्ट-1 सीजफायर’ को लेकर कई तरह की फैन थ्योरीज सामने आ रही हैं। इस बात का अंदाजा फिल्म की अनांउसमेंट के बाद से ही लगाया जा रहा है कि ‘सालार’ की कहानी रॉकी के ‘KGF’ से जुड़ी हुई है। अब चर्चा है कि फिल्म में यश का 5 मिनट का कैमियो होने वाला है। यदि ऐसा होता है तो यकीनन बॉक्स ऑफिस पर तबाही का मंजर देखने को मिलेगा। एक और थ्योरी ये आई है कि फिल्म में प्रभास डबल रोल में नजर आएंगे।
Salaar Advance Booking: बहरहाल, इस बीच अमेरिका में ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयाबालन के मुताबिक, रिलीज से एक महीने पहले ही ‘सालार’ ने विदेशी सरजमीन पर 400k डॉलर यानी 3.46 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है। अमेरिका में 337 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म के 1012 शोज रखे गए हैं और रविवार तक 14,619 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। ‘जवान’ की तुलना में ‘सालार’ का क्रेज इस मायने में कहीं अधिक दिख रहा है, क्योंकि आंकड़े बताते हैं अमेरिका में ‘जवान’ की रविवार तक 225K डॉलर की एडवांस बुकिंग हुई है।
‘सालार’ में 5 मिनट के लिए नजर आएंगे यश?
Yash in Salaar: सोशल मीडिया पर RVCJ के वायरल हो रहे पोस्ट में यह बताया गया है कि ‘सालार’ में यश का 5 मिनट का कैमियो है। ऐसे में फैंस दोनों सुपरस्टार को एकसाथ पर्दे पर देखने की सोच मात्र से बेकाबू हो रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘अगर ये सच हुआ, 28 सितंबर को फर्स्ट शो के बाद पता चला कि मूवी में रॉकी भाई भी हैं, तो समझ लो कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं जो तोड़ा नहीं जाएगा। हर एक रिकॉर्ड छोटे से छोटा, बड़े से बड़ा सब टूटेंगे। मॉन्सटर और डायनासोर उठा उठा के पटकेंगे सबको।’
प्रशांत नील ने KGF और ‘सालार’ को लेकर कही ये बात
हालांकि, इस बीच डायरेक्टर Prashanth Neel का वो बयान भी है, जिन्होंने कहा था कि ‘सालार’ और ‘KGF’ दो अलग-अलग यूनिवर्स हैं। फिल्म के टीजर में हमें सालार बने प्रभास के साथ विलेन के रोल में पृथ्वीराज सुकुमारन की झलक दिखी थी। हथौड़ा चलाते प्रभास के एक्शन सीक्वेंस के बीच हालांकि फैंस की यह थ्योरी भी देखने को मिली है कि टीजर में जहां सालार की लड़ाई हो रही वह रॉकी के केजीएफ की फैक्ट्री है। इतना ही नहीं, टीजर रिलीज का वक्त सुबह 5 बजकर 12 मिनट था। यह वही वक्त था, जब ‘केजीएफ 2’ के क्लइमेक्स में रॉकी के जहाज पर समंदर में हमला होता है।