Site icon Guwahati Times

ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चों की जन्मदिन पार्टी में सितारों का मेला, करण से लेकर कियारा ने की शिरकत

ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पिरामल अपने जुड़वा बच्चों आदित्य और कृष्ण का पहला जन्मदिन मना रहे हैं। साल 2018 में शादी के बंधन में बंधने के बाद 18 नवंबर 2022 में कपल जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने। आज ईशा और आनंद के जुड़वा बच्चे एक साल के हो चुके हैं। इस अवसर पर कपल ने खास पार्टी का आयोजन किया है, जिसमें बॉलीवुड की भी कई हस्तियां शामिल हुईं। चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर, जो ईशा के जुड़वा बच्चों के जन्मदिन के जश्न में पहुंचे।
फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जोहर अपने दोनों जुड़वां बच्चों रूही और यश के साथ अंबानी के घर जश्न मनाने पहुंचे। करण ने गुलाबी और काले रंग की ओवरसाइज़्ड शर्ट पहनी थी। उन्होंने बैगी ब्लैक पैंट के साथ अपना लुक पूरा किया। वहीं करण की बेटी लाल टीशर्ट और जींस पहनी थी और उनके बेटे ने ऑरेंज टीशर्ट के साथ काले रंग की पेंट पहनी थी।
मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ हाथों में हाथ डाले पार्टी में पहुंचे। बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी ने काली पैंट के साथ गुलाबी और सफेद चेकर्ड शर्ट पहनी थी। वहीं, ईशा ने फ्लोरल वन पीस गाउन पहना था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। मुकेश और नीता अंबानी जुड़वा बच्चों को पार्टी में ले गए और बेहद प्यारे लग रहे थे। नीता अंबानी बैंगनी रंग की शिफली-कढ़ाई वाली ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में पार्टी के लिए पहुंचे। करिश्मा कपूर ने ने बैगी ब्लू जींस के साथ एक ओवरसाइज सफेद शर्ट को स्टाइल किया। उन्होंने अपने बालों को लो पोनीटेल में स्टाइल किया था। ‘टाइगर 3’ अभिनेत्री कटरीना कैफ ऑरेंज रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं।
पार्टी में तारा सुतारिया शामिल हुईं। तारा ने सिल्वर रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। वहीं अर्पिता खान भी अपने दोनों बच्चों के साथ ईशा की पार्टी में शामिल हुईं। इस दौरान वे हरे रंग की कैजुअल ड्रेस में नजर आईं। वहीं, पार्टी में अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपनी मां जेनेविव आडवाणी के साथ पहुंचीं। कियारा ने हरे रंग की फ्लोरल ड्रेस पहनी थी।
Exit mobile version