अभी तो सर्दी बाकी है! दिल्ली-NCR में ठंड-कोहरे का डबल अटैक, थमी ट्रेन-गाड़ी की रफ्तार, 3°C तक गिरा तापमान

1 min read

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोहरे और ठंड की दोहरी मार देखने को मिली. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए आज और कल सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अभी कुछ दिनों तक सुबह और शाम कोहरे की मार जारी रहेगा. दिल्ली में आज इस सर्दी के मौसम की सबसे ठंडी सुबह हुई है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली आज कोहरे की चादर में लिपटी दिखी. दिल्ली-NCR के अधिकांश इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी ना के बराबर है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक यही हाल रहने वाला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. IMD ने शनिवार, 13 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है. आज इस सर्दी के मौसम की सबसे ठंडी सुबह, सफदरजंग में 3.6 रिकॉर्ड किया गया तापमान.

फ्लाइट पर कोहरे की मार
दिल्ली में शनिवार, 13 जनवरी को सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहने और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 24 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान में देरी हुई. कोहरे के कारण 104 उड़ानें प्रभावित, 24 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान में देरी हुई. 32 घरेलू उड़ानों में देरी हुई और 6 रद्द की गईं. वहीं 16 अंतरराष्ट्रीय आगमन में देरी हुई. 26 घरेलू आगमन में देरी हुई, दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह 7 डिग्री सेल्सियस तापमान देखा गया. इसके अलावा, मध्यम कोहरा रनवे पर छाया रहा, जिससे उड़ानों की दृश्यता पर कोई असर नहीं पड़ा.
कई ट्रेनों को दिल्ली पहुंचने में देरी हुई, जिसमें मुंबई सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस भी शामिल है, जो राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने में 4 घंटे की देरी से चल रही है. अन्य देरी से चलने वाली ट्रेनों में दक्षिण एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस शामिल हैं. न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए वीडियो के अनुसार इसके अलावा स्वराज एक्सप्रेस, ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस और नई दिल्ली इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी देरी से चल रही हैं.

You May Also Like

More From Author