‘मैं ये फिल्म नहीं कर सकता…’ सुपरस्टार ने ठुकराया ऑफर, तो शाहरुख को मिला मौका, रिलीज होते ही तो मारा ब्लॉकबस्टर ‘गोल’

1 min read

बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिनके लिए मेकर्स की पहली पसंद दूसरे स्टार रहे, लेकिन उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया, तो ऑफर किसी दूसरे स्टार के पास गया. मना करने की वजह कई बार स्क्रिप्ट रही और कई बार फिल्मी सितारों के दूसरे प्रोजेक्ट्स. साल 2007 में एक फिल्म रिलीज हुई, जिसको शिमित अमीन निर्देशित किया था और शाहरुख खान इस फिल्म में नजर आए थे. लेकिन, मेकर्स की पहली पसंद किंग खान नहीं थे.

यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित एक फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई. देशभक्ति से सराबोर ये फिल्म जब रिलीज हुई, तो शायद ही कोई ये अनुमान लगा पाया होगा कि फिल्म इतना कमाल कर जाएगी. फिल्म के लीड हीरो की कास्टिंग शुरू हुई तो मेकर्स की पहली पसंद वो स्टार था, जो फ्लॉप फिल्मों को देने के बाद भी स्टार रहा. कौन सी थी ये फिल्म और कौन था वो स्टार चलिए बताते हैं आपको… फोटो साभार-@IMDb

जिस फिल्म के बारे में आज आपको बताने जा रहे हैं. वो फिल्म है चक दे ​​इंडिया. साल 2007 में आई इस फिल्म को बॉलीवुड में बनी सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स फिल्म माना जाता है. किग खान इस फिल्म में हॉकी कोच बने थे और ये किरदार उनके करियर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक माना जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए शाहरुख खान आदित्य चोपड़ा की पहली पसंद नहीं थे और निर्माता ने इस रोल के लिए पहले सलमान खान को ऑफर दिया था. ‘सुल्तान’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने ये खुलासा किया था और बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने फिल्म करने से इनकार किया. फोटो साभार-@IMDb

8 साल पहले अली अब्बास जफर की फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने कहा था, ‘यह पहली अच्छी स्पोर्ट्स फिल्म थी, जो मेरे पास आई थी.’ उन्होंने पहले तो मजाक में कहा, ‘मैंने इसे इसलिए छोड़ा क्योंकि शाहरुख खान को भी कुछ बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहिए.’ फिर उन्होंने गंभीरता से बताया कि उन्होंने फिल्म को न क्यों कहा. फाइल फोटो

एक्टर ने कहा, ‘जब मुझे ‘चक दे इडिया’ ​​की पेशकश की गई थी, तो मेरी छवि बिल्कुल अलग थी क्योंकि मैं ‘पार्टनर’ और उस तरह की सभी फिल्में कर रहा था और ये फिल्म मेरी शैली से बिलकुल उलट थी. वह अधिक गंभीर प्रकार की फिल्म थी और मैं एक व्यावसायिक प्रकार का सिनेमा कर रहा था, जो मैं अभी भी कर रहा हूं. मैं अपनी शैली से बाहर नहीं निकल सकता. लेकिन बात सिर्फ इतनी है कि व्यावसायिक क्षेत्र में बहुत सारा सार्थक सिनेमा होगा.’ फाइल फोटो

2002 में कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला हॉकी टीम की जीत से इस फिल्म का आइडिया जनरेट हुआ था. फिल्म में शाहरुख के अलावा कई खास ऩए चेहरे नजर आए थे. इनमें विद्या मालवडे, शिल्पा शुक्ला, सागरिका घाटगे, चित्रांशी रावत, तान्या अबरोल, संध्या, अनाइता नायर, शुभी मेहता, सीमा आजमी जैसे 9 चेहरों को बॉलीवुड में अलग पहचान मिली थी. फोटो साभार-@IMDb

फिल्म के बजट की बात करें तो यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म सिर्फ 20 करोड़ के बजट में बनी थी. इसे दर्शकों ने इतना सराहा था कि यह साल 2007 की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने रिकॉर्ड 109 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फोटो साभार-@IMDb

You May Also Like

More From Author