फिर बढ़े गैस के दाम, 14 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर, अब चुकानी होगी ये कीमत

1 min read

1 फरवरी यानी आज से LPG सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की जेब ज्यादा ढीली होगी. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने 1 फरवरी को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जो आज से लागू हो गई है.

कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 14 रुपये की वृद्धि हुई है. इस बढ़ोतरी के साथ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,755.5 रुपये से 1,769.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. हालांकि, घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कीमतें बढ़ने का क्या होगा असर
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से होटल का खाना महंगा हो सकता है. रेस्टोरेंट में जाने पर पहले से ज्यादा बिल चुकाना होगा. हालांकि, घर के किचन के बजट पर इसका कोई असर नहीं होगा. होटल-रेस्टोरेंट व्यवसाय से जुड़े लोगों को मुनाफे के साथ-साथ बिक्री को भी बनाए रखने के लिए फिर से प्राइस एडजेस्टमेंट करना पड़ सकता है.

You May Also Like

More From Author