संसद में PM मोदी ने जमकर की मनमोहन सिंह की तारीफ, कहा- लोकतंत्र की जब चर्चा होगी, वो याद आएंगे

0 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में सांसदों की विदाई पर सदन को संबोधित किया. राज्यसभा में जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उन्हें विदाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सदन और देश के प्रति योगदान की सराहना की. पीएम मोदी ने भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जब भी लोकतंत्र की चर्चा होगी, वोबहुत याद आएंगे.

सांसदों की विदाई पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें मनमोहन सिंह का मार्गदर्शन मिला है. मनमोहन सिंह सजग सांसद का उदाहरण है. पीएम मोदी ने कहा कि सांसद अनमोल विरासत छोड़ जाते हैं. मनमोहन सिंह का इस सदन में विशेष योगदान है. उन्होंने कहा कि सांसदों की कभी विदाई नहीं होती. पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र की जब भी चर्चा होगी, मनमोहन सिंह याद आएंगे.

पूर्व पीएम और रिटायर हो रहे सांसद मनमोहन सिंह के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि वो 6 बार सदन के सदस्य रहे, वैचारिक मतभेद रहा, लेकिन उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने सदन का कई बार मार्गदर्शन किया. जब सांसदों के योगदान का जिक्र होगा तो मनमोहन सिंह की चर्चा जरूर होगी. मनमोहन सिंह व्हीलचेयर में आए और एक मौके पर वोट किया. लोकतंत्र को ताकत देने आए. खास तौर पर उनके लिए प्रार्थना है कि हमारा मार्गदर्शन करते रहें. हमें जब जहां बैठने को कहा गया, हम वहां बैठे.

You May Also Like

More From Author