अक्षय कुमार ने शेयर किया ‘वेलकम टू द जंगल’ का मजेदार टीजर, रवीना टंडन संग दिखे इस अंदाज में

अक्षय कुमार ने शेयर किया ‘वेलकम टू द जंगल’ का मजेदार टीजर, रवीना टंडन संग दिखे इस अंदाज में

अक्षय कुमार (Akhsay Kumar) के फैंस को जिस बात का इंतजार था, आखिर वह घड़ी सामने आ गई। आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘वेलकम 3’ का टीजर रिलीज कर दिया गया। ‘वेलकम’ बॉलीवुड की टॉप कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जाती है, जिसके पहले दो पार्ट्स अब तक हिट रहे हैं। मेकर्स तीसरे इन्सटॉलमेंट से ठहाकों का वही डोज वापस लेकर आए हैं।

‘वेलकम 3’ का ऑफिशियल टाइटल ‘वेलकम टू द जंगल’ है। इस मल्टीस्टारर मूवी में अक्षय कुमार के अलावा दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा जैसे दिग्गजों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। वहीं, लंबे समय बाद रवीना टंडन (Raveena Tondon) के फैंस उन्हें भी बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। रवीना और अक्षय लंबे समय बाद एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे।

वीडियो में सभी आर्मी ड्रेस पहने हाथों में गन लिए नजर आए। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट वेलकम 3 का टाइटल सॉन्ग गाती दिख रही है। वहीं, बीच-बीच में अक्षय कुमार की दिशा पाटनी से चिकचिक भी होती है, जिस पर रवीना टंडन उन्हें टोकती नजर आती हैं।

‘वेलकम 3’ के पहले दो हिस्सों को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था। वहीं, तीसरे पार्ट को अहमद खान डायरेक्ट करेंगे। जबकि, इसके प्रोडक्शन की जिम्मेदारी फिरोद नाडियाडवाला और ज्योति देशपांडे के कंधों पर है। फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।

GTM Desk

Related