Fighter Movie साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइटर को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ऋतिक रोशन के शानदार फर्स्ट लुक शेयर करने के बाद अब दीपिका पादुकोण की पहली झलक दिखाई गई है। पहली बार पायलट लुक में नजर आईं दीपिका के किरदार से भी पर्दा उठाया गया है। फैंस को अभिनेत्री का फर्स्ट लुक पसंद आया।
दीपिका पादुकोण ने साल 2023 में दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ में काम किया और खूब वाहवाही लूटी। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक्शन मोड में दिखाई दीं दीपिका एक बार फिर अलग अवतार में पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार हैं।
दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, लोग फिल्म की पहली झलक देखने के लिए बेकरार हैं। हाल ही में, ‘फाइटर’ से अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का पहला लुक शेयर किया गया था। ऋतिक का पायलट अवतार देख फैंस बेहद खुश हुए थे।