राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाएंगे लालू यादव, CM नीतीश से नाराजगी पर दिया बड़ा बयान

1 min read

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव यादव ने राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. वहीं लालू यादव ने बिहार में महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि गठबंधन के अंदर इतना जल्दी सीट शेयरिंग नहीं होता है. वहीं नीतीश कुमार की नाराज़गी को लेकर लालू ने कहा कि ऐसी कोई बात तय नहीं है ऐसा होता रहता है.

बता दें, बीते दिनों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (DSS) को संबोधित करते हुए कहा था कि 22 जनवरी को राम जी अयोध्या नहीं आएंगे. राम जी मेरे सपने में आए थे. वो बोले हैं ‘ई सब ढोंग कर रहा है, हम उस दिन ऐबे नहीं करेंगे. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठा दावा कर रही है. देश के चारों शंकराचार्य के सपने में भी भगवान आए थे.

दरअसल राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार महज दस मिनट तक ही रुके और इसके बाद वो वापस आपने आवास एक अणे मार्ग लौट गये. यही नहीं जब नीतीश कुमार राबड़ी आवास से बाहर निकले तो उनसे जब पत्रकारों ने तिलक नहीं लगाने को लेकर सवाल पूछा तो नीतीश कुमार ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ मीडिया कर्मियों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए बाहर निकल गए.

You May Also Like

More From Author