नीता अम्बानी रखती है अपना पर्स उठाने के लिए भी नौकर!

नीता अम्बानी रखती है अपना पर्स उठाने के लिए भी नौकर!

नीता अम्बानी रखती है अपना पर्स उठाने के लिए भी नौकर, पढ़ोगे तो पता लगेगी इनकी कुछ अनोखी बातें नीता अम्बानी इस समय अपनी रहिसी के कारण चर्चा में है क्योंकि पता चला है कि नीता अम्बानी का पर्स पकड़ने वाले बंधे की ही तनख़्वाह लाखों में है जिसके चर्चे इस समय पूरी की पूरी दुनिया भर में हैं. आपको बता दे कि नीता अम्बानी जी पर्स इस्तेमाल करती है उन्हें वह सीधा विदेश से मँगवाती है और वह दुनिया के सबसे महँगे पर्स होते है जिनके अंदर हीरे जड़े हुए होते है. नीता अम्बानी के एक-एक पर्स की क़ीमत 20-20 लाख से भी ज़्यादा है और कुछ पर्स तो करोड़ों के है. जिनका अंदर टोटल किया जाए तो जितने पैसों के नीता अम्बानी के पास कुल पर्स है उतने में तो एक प्राइवेट जेट आ जाए

GTM Desk

Related